विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 21 नवंबर 2025 को
स्थान – श्रृंगी ऋषि खेल मैदान, नगरी
उत्तम साहू
नगरी। बालिकाओं एवं महिलाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने तथा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग रुद्री, जिला धमतरी द्वारा विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 21 नवंबर 2025, शुक्रवार को श्रृंगी ऋषि खेल मैदान नगरी में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में 9 से 18 वर्ष तथा 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की सभी बालिका एवं महिला खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगी। विभिन्न खेलों—जैसे एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल आदि का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 20 नवंबर 2025 तक पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन विकासखंड नगरी एवं आसपास के निर्धारित विद्यालयों/अधिकारी कार्यालयों में किया जा सकता है।
पंजीयन हेतु संपर्क स्थल एवं प्रभारी:
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नगरी
खेमराज साहू – विकासखंड खेल प्रभारी, नगरी
थॉमस पाल – शा. उ.मा. विद्यालय गट्टा-सिल्ली
अशोक गजबल्ला – हायर सेकेंडरी स्कूल बिरगुड़ी
खोमन सहारे – हायर सेकेंडरी स्कूल घुरावड़
हेमलाल सिंघा – हायर सेकेंडरी स्कूल सलोनी
धनेंद्र शोरी – सेजेस कुकरेल
लक्ष्मी ध्रुव – हायर सेकेंडरी स्कूल केरेगांव
केशव जलक्षत्री – हायर सेकेंडरी स्कूल दुगली
गोपिका बारीक – कन्या हायर सेकेंडरी दुगली
योगेश धुर्वे – हायर सेकेंडरी स्कूल घुटकेल
विकास कोसरिया – हायर सेकेंडरी स्कूल बेलरगांव
कमलेश साहू – नवागांव साकरा
होमेश्वरी साहू – हायर सेकेंडरी कन्या नगरी
ताराचंद साहू – कमार विद्यालय नगरी
आयोजकों ने अधिक से अधिक बालिका एवं महिला खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने की अपील की है।

