नगरी में भालू का हंगामा: वार्ड वासियों में दहशत और कौतूहल
उत्तम साहू
नगरी/ 17 नवंबर 2025 दिनांक पिछले एक सप्ताह से इलाके में एक जंगली भालू ऐसा ‘मेहमान’ बना हुआ है, जिसे न तो जंगल की याद आ रही है और न ही ग्रामीणों की धड़कनें धीमी हो रही हैं। रिहायशी इलाकों में बार-बार दिखाई दे रहा यह भालू किसी के दिखाई देते ही झाड़-झंखाड़ में छलांग मारकर पत्तों के बीच ऐसे दुबक जाता है जैसे छुपन-छुपाई खेल रहा हो।
ताज़ा मामला नगर पंचायत नगरी के पुरानी बस्ती वार्ड 13 और 14 के बीच का है, जहां सुबह लगभग 5 बजे यह भालू अचानक पहुँचा और पहले नीचे आराम फरमाने के बाद करंजी पेड़ पर जा चढ़ा। ग्रामीणों को लगा कुछ देर में नीचे आ जाएगा, लेकिन महाशय ने पूरा एक घंटा ऊपरी ‘व्यूसाइट’ का आनंद लेते हुए बिताया। नीचे उतरते ही कुछ कदम आगे बढ़ा और फिर एक इमली के पेड़ पर चढ़कर बैठ गया जैसे आज पेड़ों का ही निरीक्षण अभियान तय कर रखा हो।
भालू के इस तरह ‘पेड़-दर-पेड़ भ्रमण’ से आसपास के घरों में चिंता बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि अगर भालू शाम तक इलाके से नहीं निकलता तो रात में आसपास रहने वालों की बेचैनी और बढ़ जाएगी।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। कर्मचारी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि भालू सुरक्षित तरीके से नीचे उतरे और उसे बस्ती से बाहर जंगल की ओर रवाना किया जा सके। लेकिन जिज्ञासु भीड़ भी कम नहीं भालू को देखने जमा हुए लोगों के शोर-शराबे से वह इमली के पेड़ से नीचे उतरने की हिम्मत ही नहीं कर रहा।
वन विभाग का कहना है कि शाम होने से पहले हर हाल में भालू को सुरक्षित रूप से नगर पंचायत नगरी से बाहर ले जाया जाएगा, ताकि ग्रामीण चैन की सांस ले सकें। फिलहाल भालू की इस ‘अचानक यात्रा’ से गांव में दहशत और तमाशबीनों के लिए कौतूहल दोनों चरम पर हैं।

