कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने की खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन के प्रगति की समीक्षा
उत्तम साहू
धमतरी, 28 नवंबर 2025/ चालू खरीफ विपणन वर्ष में धमतरी जिले के 100 उपार्जन केंद्रों में अब तक 71 हजार 368 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने 27 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की समस्या न हो और पंजीयन से बचे, एग्रीस्टेक में पंजीयन, कैरीफॉरवर्ड और रकबे प्रदर्शित होने वाले किसानों का समय सीमा में निराकरण करने कहा। साथ ही उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों का सतत् निरीक्षण करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया ।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा सिंह, खाद्य अधिकारी श्री बसंत कोर्राम , उपसंचालक कृषि श्री मोनेश साहू, उप पंजीयक सहकारिता श्री प्रदीप ठाकुर,जिला विपणन अधिकारी श्री सुनील सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।

