बांधा में 3 नवंबर को पारंपरिक मेला–मंड़ाई का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी। नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बांधा में इस वर्ष का पारंपरिक मेला–मंड़ाई 3 नवंबर, बुधवार को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। ग्रामवासी हर वर्ष की तरह इस पारंपरिक आयोजन को उत्साहपूर्वक मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
रात्रि मनोरंजन हेतु विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बांधा में छत्तीसगढ़ी नाचा–गीत तुलसी की पूजा का मंचन कंचुन्दर (जिला बालोद) की टीम द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही बांधा की आश्रित ग्राम महमल्ला में अमर ज्योति छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी कुल्हारदो, मानपुर (मोहला–अंबागढ़ चौकी) का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेगा।
आयोजन से संबंधित जानकारी ग्रामवासियों को हरख मंडावी और रुपराय नेताम द्वारा प्रदान की गई।

