कुर्रा गांव में मासूम की हत्या से सनसनी, पड़ोसी पिता–पुत्र गिरफ्तार
पुरानी रंजिश ने ली 7 साल की बच्ची की जान
रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कुर्रा गांव में सात साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, जिसके आरोपी पड़ोसी पिता–पुत्र निकले। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची मूल रूप से छाल थाना क्षेत्र के ग्राम चितापाली की रहने वाली थी और कुर्रा के कन्या आश्रम छात्रावास में पढ़ती थी। छुट्टी पर वह 17 नवंबर से अपने नाना के घर आई हुई थी। 25 नवंबर की शाम घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गई। देर रात तक न लौटने पर परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे।
तलाश के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी युवक आरती प्रसाद राठिया (23) को बच्ची को अपने घर ले जाते देखा गया था। संदेह बढ़ने पर परिजन उसके घर पहुंचे, जहां आरती के पिता लक्ष्मी राठिया (50) ने अनभिज्ञता जताई। परिजन जबरदस्ती घर में घुसे तो एक कमरे में कंबल के नीचे बच्ची का शव देखकर सभी सन्न रह गए। उसके गले में साड़ी कसकर बांधी गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते उन्होंने बच्ची को मौत के घाट उतारा।
मासूम की हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश है, जबकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

