धमतरी में होगा पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह

0


धमतरी में होगा पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह
छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगी 794 करोड़ से अधिक की सौगात
धमतरी जिले में 96 हजार से अधिक किसानों के खातों में पहुंचेगी 19 करोड़ से अधिक राशि



उत्तम साहू 

धमतरी, 18 नवम्बर 2025। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रदेश के कृषकों को एक बार फिर बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 19 नवम्बर को योजना की 21वीं किस्त का राष्ट्रव्यापी वितरण करेंगे। रिमोट के माध्यम से देशभर के पात्र किसानों के बैंक खातों में किस्त की राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय मुख्य समारोह धमतरी जिले में आयोजित होगा।

इस किश्त के तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख 17 हजार 640 किसानों के खातों में 794 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की जाएगी। वहीं धमतरी जिले के लगभग 96 हजार किसानों को 19 करोड़ 21 लाख रुपये प्राप्त होंगे।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे। राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे तथा सभी अतिथि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। कार्यक्रम का आयोजन धमतरी शहर के डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय विद्यालय परिसर में दोपहर 12.30 बजे से होगा।

मुख्य अतिथि श्री चौहान किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 4-क के तहत छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने हेतु 2242 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 774 सड़कों (कुल लंबाई लगभग 2442 किमी) के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही वॉटरशेड कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय वॉटरशेड महोत्सव का शुभारंभ, पूर्ण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत 17,357 स्व-सहायता समूहों को लगभग 286 करोड़ रुपये की राशि—चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि तथा बैंक क्रेडिट लिंकेज के रूप में—वितरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हितग्राहियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

समारोह के दौरान कृषि एवं संबद्ध विभागों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही वॉटरशेड कार्यक्रम का भी प्रदर्शन होगा। कलेक्टर श्री अभिनाश मिश्रा ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !