नगरी महाबंद स्थगित: पुलिस की आश्वासन के बाद आदिवासी समाज ने लिया निर्णय
उत्तम साहू
नगरी, 18 नवंबर 2025। ग्राम गिधावा की युवती के अपहरण मामले में कार्रवाई नहीं होने को लेकर 19 नवंबर को प्रस्तावित नगरी महाबंद को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
तहसील आदिवासी समाज नगरी ने शिकायत पर अपेक्षित पुलिस कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ होकर एसडीएम नगरी को ज्ञापन सौंपते हुए 19 नवंबर को महाबंद का ऐलान किया था। मामले ने स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रतिक्रिया भी उत्पन्न की थी।
इस बीच पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा की और आश्वस्त किया कि दर्ज शिकायत पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस पहल और आश्वस्ति के बाद आदिवासी समाज ने फिलहाल 19 नवंबर के महाबंद को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
फिलहाल इस समस्या को सुलझाने में नगरी एसडीओपी श्री रंगारी की भूमिका मानी रही है जिसके कारण नगरी महाबंद के ऐलान को स्थगित करना पड़ा।
समाज ने कहा है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।

