30 नवंबर तक एग्रीस्टैक पंजीयन अनिवार्य : कलेक्टर अबिनाश मिश्रा
उत्तम साहू
धमतरी, 27 नवंबर 2025। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के सभी नोडल अधिकारियों को 30 नवंबर तक सभी पात्र किसानों का एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
किसानों के लिए पंजीयन सुविधा CSC केंद्र, तहसीलदार आईडी और स्वयं ऑनलाइन उपलब्ध है। इस अवधि में FRA और डुबान से जुड़े कार्य स्थगित रहेंगे। समय-सीमा के बाद पंजीयन छूटने पर जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
समिति और तहसील लॉगिन में नवीन पंजीयन, रकबा/फसल संशोधन, कैरी फ़ॉरवर्ड, नॉमिनी संशोधन सहित सभी सेवाएँ उपलब्ध हैं। समस्याओं के निराकरण हेतु संशोधन की अंतिम तिथि भी 30 नवंबर तय की गई है।
कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि वे अपने सभी खसरा नंबरों की प्रविष्टि कराएं और सूची एवं आधार की प्रति लेकर समिति में समय पर सुधार करवाएं। पंजीयन से किसानों को योजनाओं, अनुदान, बीमा और समर्थन मूल्य का लाभ समय पर मिल सकेगा।
सहायता के लिए किसान CSC, समिति, तहसील कार्यालय या ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं।

