गोलीकांड के खुलासे के बाद सराफा एसोसिएशन ने SP धमतरी को धन्यवाद दिया
उत्तम साहू
धमतरी, 27 नवम्बर 2025 बरड़िया ज्वेलर्स में करीब पाँच महीने पहले हुए सनसनीखेज गोलीकांड व डकैती प्रयास मामले का धमतरी पुलिस द्वारा पूर्ण खुलासा किए जाने के बाद सराफा एसोसिएशन और पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। पुलिस की इस उल्लेखनीय सफलता को व्यापारिक समुदाय ने “विश्वास बढ़ाने वाला कदम” बताया है।
जानकारी के अनुसार, बरड़िया ज्वेलर्स में हुई घटना के तीनों आरोपियों को धमतरी पुलिस ने देश के अलग–अलग राज्यों से गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया। लगातार प्रयासों के बावजूद मामला जटिल होता जा रहा था, जिससे व्यापारिक वर्ग की उम्मीदें कमजोर पड़ने लगी थीं। लेकिन SP परिहार द्वारा दिए गए भरोसे ने पीड़ितों में उम्मीद बनाए रखी।
पहले ज्वेलरी दुकान संचालक भंवरलाल बरड़िया ने व्यक्तिगत रूप से SP से मिलकर धन्यवाद प्रकट किया, इसके अगले दिन सराफा एसोसिएशन धमतरी के अध्यक्ष ललित बरड़िया सहित पदाधिकारियों ने पुलिस टीम के प्रति आभार जताया। संघ का कहना है कि घटना के बाद व्यापारी संगठनों ने चिंता व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपा था, और अब सफल निष्पादन के बाद पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है।
सराफा संघ ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व, योजनाबद्ध रणनीति और त्वरित कार्रवाई की विशेष सराहना की। पदाधिकारियों ने कहा कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी धमतरी पुलिस ने पेशेवर अंदाज़ में काम करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो पुलिस की प्रतिबद्धता और दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
व्यापारी वर्ग का मानना है कि इस कार्रवाई ने न केवल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, बल्कि शहर में सुरक्षा के प्रति जनविश्वास भी बढ़ाया है।

