दर्दनाक सड़क हादसा.. बारात से लौट रही स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई, 5 दोस्तों की दर्दनाक मौत – दो थे भारतीय सेना के जवान, एक की 8 दिन पहले हुई थी शादी
जांजगीर-चांपा। मंगलवार देर रात NH-49 पर सन्नाटा सिर्फ़ कुछ मिनटों के लिए टूटा… और फिर चीखों, टूटे शीशों और बिखरी ज़िंदगियों की ख़ामोशी छा गई। सुकली मोड़ के पास तेज़ रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर ने नवागढ़ के 5 परिवारों का चिराग बुझा दिया। हादसा इतना भयावह था कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पलक झपकते ही मलबे में तब्दील हो गया।
मरने वालों में भारतीय सेना के दो जवान—राजेंद्र कश्यप और पोमेश्वर जलतारे—भी शामिल हैं। दर्द को और गहरा करने वाली बात यह है कि राजेंद्र कश्यप की सिर्फ 8 दिन पहले ही शादी हुई थी। वह दो महीने की छुट्टी लेकर घर आया था। पोमेश्वर भी अवकाश में थे।
सभी युवक पंतोरा में दोस्त की बारात अटेंड कर नवागढ़ लौट रहे थे। उसी दौरान रायगढ़ की ओर जा रहा ट्रक सामने से भिड़ गया। टक्कर इतनी तेज़ थी कि कार के दरवाज़े उखड़ गए और सीटों पर खून के छींटे हादसे की भयावहता बयां कर रहे थे। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान:विश्वनाथ देवागन,पोमेश्वर जलतारे (सेना जवान),भूपेंद्र साहू,कमलनयन साहू,राजेंद्र कश्यप (सेना जवान)
तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
नवागढ़ आज सदमे में है…
एक बारात से लौटते हुए जश्न की रात मातम में बदल गई। परिवारों की आंखों में आंसू हैं और पूरे इलाके में सिर्फ एक ही सवाल—
आख़िर NH-49 कब सुरक्षित होगा?

