नगरी से रामलला दर्शन के लिए 31 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा ने दिखाई हरी झंडी
उत्तम साहू दिनांक 26.11.2025
नगरी। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत आज नगरी क्षेत्र से 31 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। जनपद पंचायत परिसर में आयोजित सांकेतिक कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा ने बस को हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का तिलक एवं गुलाल लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया तथा पवित्र यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गईं।
अयोध्या धाम के लिए विशेष ट्रेन से करेंगे दर्शन
श्रद्धालु नगरी से बस द्वारा रायपुर पहुँचेंगे, जहां से छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवसाय की पहल पर संचालित विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन से अयोध्या धाम प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान सभी यात्री रामलला के दर्शन करेंगे।
चार दिवसीय यात्रा में कई धार्मिक स्थलों के दर्शन
इस चार दिवसीय यात्रा में श्रद्धालु अयोध्या के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर एवं अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों के भी दर्शन करेंगे। यह जत्था आगामी 30 नवंबर को नगरी वापस लौटेगा।
गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
श्रद्धालुओं को विदा करने के अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, पूर्व सरपंच महेंद्र नेताम, पार्षद चेलेश्वरी साहू, जयंती टुकेश्वरी साहू, सभापति अश्वनी निषाद, राजा पवार, यसकरण पटेल, लखन साहू, मोतीलाल दिवाकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


