शादी में मर्डर.. नाचने के दौरान विवाद दूल्हे के चाचा की चाकू मारकर हत्या..बरात की खुशियाँ मातम में बदलीं, 6 आरोपी धरे गए
बिलासपुर। एक शादी का जश्न देखते-देखते मातम में बदल गया। डीजे की थिरकती धुनों पर नाचते दूल्हे के दोस्त सिर्फ इसलिए भिड़ गए क्योंकि नाचते समय दो युवकों का हाथ आपस में टकरा गया था। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट तक पहुंची और फिर एक चाचा की जान ले गई।
ग्राम खपरी निवासी कुश यादव अपने दोस्त बादल निषाद की शादी में बरतोरी आया था। 28 नवंबर की शाम चुलमाटी के दौरान डीजे के साथ बाराती जमकर नाच रहे थे। इसी दौरान कुश का हाथ संदीप निषाद से टकराया। मामूली-सी बात पर संदीप भड़क गया और कुश को गालियां देते हुए थप्पड़ मार दिया। देखते ही देखते संदीप के साथी भी आ गए और कुश को गिराकर 6 लोगों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट देख कुश के चाचा बड़कू उर्फ रामभजन यादव बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन गुस्साए लड़कों ने उल्टे उन्हीं पर हमला बोल दिया। उसी दौरान बरतोरी के एक युवक ने जेब से चाकू निकाला और बड़कू के सीने पर लगातार तीन वार कर दिए। वार इतने गंभीर थे कि वे मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बिल्हा पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और शनिवार देर रात तक 6 आरोपियों को पकड़ लिया, जिनमें 2 बालिग और 4 नाबालिग शामिल हैं। शादी के माहौल में हुई यह खूनखराबी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

