“रायपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा का बड़ा मंथन आज अंतिम चरण में, DGP–IG कॉन्फ्रेंस में तैयार होगी नई गाइडलाइन”
रायपुर/ IIM नवा रायपुर में चल रहा 60वाँ अखिल भारतीय DGP–IG कॉन्फ्रेंस आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है। सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने वाले इस मंथन का तीसरा दिन सुबह 8 बजे तीव्र गति के साथ शुरू होगा।
पहले सत्र में वे राज्य अपनी बात रखेंगे, जिन्हें अब तक मंच नहीं मिला था। उनकी प्रेजेंटेशनों से पूरे देश के लिए सुरक्षा तंत्र से जुड़े अहम निष्कर्ष निकाले जाएंगे। उसके बाद दूसरा सत्र बेहद महत्वपूर्ण यहाँ राष्ट्रीय सुरक्षा की भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए गाइडलाइन का अंतिम ड्राफ्ट बनाया जाएगा। राज्यों के इनपुट, सुरक्षा एजेंसियों की जरूरतें और पिछली बैठकों की सिफारिशें मिलकर इस दस्तावेज़ को वास्तविक आकार देंगी। इसी दौरान ‘मॉडल स्टेट’ का चुनाव भी होगा, जिसकी श्रेष्ठ प्रैक्टिस पूरे देश में अपनाने की तैयारी है।
दोनों सत्रों के बाद कॉन्फ्रेंस औपचारिक रूप से संपन्न होगा, जिसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल और पार्टी संगठन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मीटिंग के पश्चात प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना होंगे।
उधर, दूसरे दिन शनिवार को कॉन्फ्रेंस का माहौल पूरी तरह मैराथन मोड में रहा—पूरे 13 घंटे। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार सत्रों की बागडोर संभाली। NSA अजीत डोभाल समेत देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा—“रायपुर में DGP/IGP कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के विविध पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई। यह मंच उत्कृष्ट प्रैक्टिस और इनोवेशन साझा करने का बेहतरीन अवसर देता है।”

