नगरी ब्लाक के सांकरा विद्यालय में गायत्री परिवार द्वारा नैतिक शिक्षा किशोर संस्कारशाला का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी। उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकरा में शनिवार को गायत्री परिवार के सहयोग से दो घंटे का नैतिक शिक्षा किशोर संस्कारशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गाइडर गायत्री बोदेले एवं शिक्षिका सुधा निषाद द्वारा विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा, संस्कार एवं जीवन-उपयोगी आदर्शों की कक्षा प्रदान की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात कर दर्शन, धरती प्रणाम तथा भारतीय संस्कृति के महत्व पर विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। देशभक्ति गीतों का अभ्यास कराया गया तथा व्यसन मुक्ति अभियान से संबंधित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। मोबाइल को आधुनिक नशा बताते हुए इसके दुरुपयोग से बचने की सीख दी गई।
संस्कारशाला में उपस्थित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को व्यसनमुक्त जीवन जीने तथा अपने परिवार और समाज में भी जागरूकता फैलाने का संकल्प कराया गया। विद्यार्थियों का स्वाध्याय मंडल बनाकर उन्हें जीवनोपयोगी साहित्य सेट भेंट किया गया तथा स्वाध्याय के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में सत्संकल्प पत्रक प्राचार्य और शिक्षकों को भेंट कर प्रतिदिन प्रार्थना सभा में पढ़ने का निवेदन किया गया।
शनिवार को आयोजित इस संस्कारशाला में कक्षा 9 वीं और 11वीं के 400 से अधिक छात्र-छात्राएं, सभी शिक्षक-व्याख्याता एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य श्रीमती अनिभा अग्रवाल, व्याख्याता श्री रवि शंकर सोन एवं समस्त विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

