मृतक परिवार को श्रद्धांजलि राशि प्रदान की गई
उत्तम साहू
नगरी। नगर पंचायत नगरी के शहीद धर्मेंद्र साव वार्ड क्रमांक 09 बांधा पारा निवासी श्री गणेश साहू एवं निर्मल साहू की माता श्रीमती कमला बाई साहू का 28 दिसंबर 2025 को आकस्मिक निधन हो गया। दुखद घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, वार्ड पार्षद एवं सभापति श्रीमती अल्का साव, तथा अश्वनी निषाद ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।
इस दौरान परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत 2,000 की सहायता राशि परिजनों को प्रदान की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

