मगरलोड में नयी उम्मीदों का दरवाज़ा खुला..आधुनिक पुस्तकालय भवन का शुभारंभ, विद्यार्थियों में उत्साह की लहर

0

 

मगरलोड में नयी उम्मीदों का दरवाज़ा खुला..आधुनिक पुस्तकालय भवन का शुभारंभ, विद्यार्थियों में उत्साह की लहर



उत्तम साहू 

मगरलोड, 29 नवंबर 2025। नगर विकास की दिशा में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। वर्षों से चली आ रही पुस्तकालय भवन व फंड की मांग आखिरकार पूरी हो गई। कलेक्टर अविनाश मिश्रा की पहल और त्वरित कार्यवाही ने नगरवासियों का सपना साकार किया, जिसके बाद नगर पंचायत परिसर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नये पुस्तकालय भवन का भव्य शुभारंभ हुआ।

नगर पंचायत के अध्यक्ष लिलेश सुरेश साहू ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के क्षणों में नगर के युवाओं, विद्यार्थियों और बुज़ुर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

8.03 लाख की स्वीकृति से बदला भवन का रूप

नगर पंचायत मगरलोड के सीएमओ अशोक चौहान को पुस्तकालय सुदृढ़ीकरण के लिए 8.03 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। इसी राशि से भवन की मरम्मत, फर्नीचर, पुस्तकों की खरीद और अन्य ज़रूरी संसाधनों का कार्य तेजी से पूरा किया गया। 28 नवंबर तक संपूर्ण कार्य पूरा कर लिया गया और अगले ही दिन पुस्तकालय जनता को समर्पित कर दिया गया।

उत्कृष्ट युवाओं का सम्मान

कार्यक्रम में माहौल उस समय और भी प्रेरणादायी हो गया जब हाल ही में पीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले डायमंड ध्रुव और कमलनारायण साहू का सम्मान किया गया। तहसीलदार और सीएमओ द्वारा दोनों युवाओं को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उनकी उपलब्धि ने उपस्थित युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया।

ज्ञान का नया केंद्र..उम्मीदों की नई किरण

नये पुस्तकालय के खुलने से नगर व आसपास के विद्यार्थियों के लिए यह भवन अध्ययन का मजबूत केंद्र बनकर उभरेगा। competitive exams की तैयारी करने वाले युवाओं में विशेष उत्साह है। अब दर्जनों गांवों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री और शांत वातावरण के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

नगरवासियों का कहना है कि..“पुस्तकालय सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि मगरलोड के लिए ज्ञान और भविष्य का नया द्वार है।”

मगरलोड में पुस्तकालय का शुभारंभ विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जो आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा और साहित्य से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !