धान खरही में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, किसानों की उम्मीदें राख बगदेही में आगजनी से सनसनी
कुरूद। ग्राम बगदेही में रात को अचानक चीखों और लपटों से गूंज उठी, जब खेतों में रखी धान की खरही को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। तीन एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली यह अग्निकांड की घटना चार किसानों की महीनों की मेहनत को देखते ही देखते राख में बदल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान सुधीर साहू, गिरधर साहू, कृष्णा साहू और परदेशी साहू ने अभी कुछ ही दिन पहले कटाई कर लगभग 80 क्विंटल धान अलग-अलग खरहियों में सुरक्षित रखा था। लेकिन शुक्रवार देर रात लगी आग ने पलक झपकते ही पूरी फसल को निगल लिया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-टैंकर से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश तो की, पर खेत खार क्षेत्र में होने के कारण राहत समय पर नहीं पहुंच सकी।
घटना में सुधीर साहू की 75 डिसमिल गिरधर साहू की 75 डिसमिल कृष्णा साहू की 70 डिसमिल,परदेशी साहू की 1 एकड़ फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। किसानों का कहना है कि कुल नुकसान लाखों में है।
गांव में कुछ दिन पहले भी खेत में आगजनी की घटना हो चुकी है, जिससे किसानों में दहशत है। वे लगातार हो रही घटनाओं से चिंतित हैं और फसल सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन किसानों की उम्मीद प्रशासनिक कदमों पर टिकी है।

