नाले में मिली युवक की लाश… सुबह की सैर बनी मौत की खबर, मोहल्ले में शोक और सवालों का माहौल
उत्तम साहू
धमतरी। अंबेडकर वार्ड के श्रीराम नगर में शुक्रवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रोज गुजरने वाले नाले से अचानक एक शव दिखाई दिया। औंधे मुंह कीचड़ में सना हुआ शरीर… और चारों तरफ जमा होते लोग। कुछ ही मिनटों में यह खबर पूरे इलाके में फैल गई “नाले में एक आदमी मरा पड़ा है!”
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुँची। वरदान एम्बुलेंस सेवा के शिवा प्रधान और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाले से निकाला गया। निरीक्षण के बाद पता चला कि मृतक राय सिंह ध्रुव (50 वर्ष), टिकरापारा दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले थे। सुबह घर से निकले थे, लेकिन किसी ने उनके लापता होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी।
सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि पहली नज़र में मामला नाले में गिरने से हुई दुर्घटनात्मक मौत जैसा लग रहा है। न तो शरीर पर किसी तरह की चोट मिली और न ही किसी आपराधिक वारदात के संकेत।
स्थानीय लोगों के अनुसार राय सिंह ध्रुव शांत स्वभाव और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले इंसान थे। किसी विवाद का किस्सास भी सामने नहीं आया है, जिससे मौत और भी रहस्यमयी प्रतीत हो रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धमतरी अस्पताल भेज दिया है। अब जांच इस बात पर टिकी है कि क्या वे अचानक फिसलकर नाले में गिर गए ? क्या कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या उन्हें मौत की ओर धकेल गई ? या फिर घटना के पीछे कोई और अनदेखा कारण छिपा है ?
इलाके में इस घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है। मोहल्लेवासी पुलिस की आगे की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही इस रहस्यमय मौत से पर्दा हटाएगी।
फिलहाल पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच जारी है।

