जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

0


जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

गोंड युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होकर की कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ


उत्तम साहू 

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित गोंडवाना भवन में आज छत्तीसगढ़ गोंड समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित गोंड युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया गया एवं भगवान बूढ़ादेव की पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोंड समाज की सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 5 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री विकास मरकाम द्वारा लिखित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों—“आदिवासी ऐतिहासिक निरंतरता से वर्तमान चुनौतियों तक” “विरासत का सम्मान : वैश्विक दृष्टिकोण पर सवाल” का विमोचन भी किया।

गोंड समाज का गौरवशाली इतिहास देश की धरोहर मुख्यमंत्री साय



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोंड समाज का इतिहास अत्यंत समृद्ध रहा है और जनजातीय समुदाय सदियों से देश की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशील नेतृत्व क्षमता के चलते आज जनजातीय समाज राष्ट्रीय सम्मान में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम जनमन और प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण उत्थान के लिए व्यापक कार्य हो रहे हैं। विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए भी कई विशेष पहल शुरू की गई हैं।

उन्होंने लोगों से नया रायपुर स्थित जनजातीय संग्रहालय अवश्य देखने का आग्रह करते हुए कहा कि वहाँ जनजातीय वीरों की परंपरा, संघर्ष और गौरव गाथाएँ अत्यंत सुंदर रूप में संजोयी गई हैं। उन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाया जाने वाला जनजातीय गौरव दिवस आदिवासी समाज की पहचान और सम्मान का प्रतीक बन चुका है।

युवक-युवती परिचय सम्मेलन को बताया सामाजिक एकजुटता का मंच

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने का माध्यम हैं, जहाँ नई पीढ़ी अपनी संस्कृति व परंपराओं से जुड़ती है। उन्होंने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई दी।

विकास मरकाम ने रखा इतिहास और वर्तमान पर दृष्टिकोण

इस अवसर पर श्री विकास मरकाम ने गोंड समाज की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गोंड राजाओं ने शासन, सामाजिक प्रबंधन और सांस्कृतिक संरचना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल-इंजन सरकार जनजातीय विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है तथा योजनाओं का लाभ अब व्यापक स्तर पर समाज तक पहुँच रहा है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल

समारोह में गोंड समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जग्गू सिंह, उपाध्यक्ष श्री किशोर ध्रुव, श्री सेवाराम ध्रुव, श्री हरि सिंह ठाकुर सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !