विश्व मितानिन दिवस पर नगर पंचायत नगरी में मितानिन दीदियों का सम्मान

0

 विश्व मितानिन दिवस पर नगर पंचायत नगरी में मितानिन दीदियों का सम्मान


                   उत्तम साहू 24.11.2025

नगरी। विश्व मितानिन दिवस पर शुक्रवार 23 नवंबर को नगर पंचायत नगरी के सभा हाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के 15 वार्डों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहीं सभी मितानिन दीदियों को गुलाल, पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अकबर कश्यप उपस्थित रहे। नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा

“छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के साथ ही मितानिन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तब से लेकर आज तक मितानिन बहनें कर्तव्यनिष्ठा और सेवा-भाव से गांव-गांव एवं घर-घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रही हैं। गर्भवती महिलाओं की देखभाल, नवजात शिशु के सात प्रकार के लक्षणों की पहचान, टीबी-मलेरिया सहित सामान्य बीमारियों का प्राथमिक उपचार—इन सभी में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उनके अथक परिश्रम को हम सभी नमन करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि यह दिन सभी जनप्रतिनिधियों के लिए गर्व का अवसर है, क्योंकि उन्हें सेवाभाव से कार्य करने वाली इन ‘कर्म देवियों’ का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने मितानिन बहनों को दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को मतदाता सूची के संपूर्ण निरीक्षण में निर्वाचन आयोग का सहयोग करते हुए त्रुटि रहित एवं निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार कराने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान मितानिन बहनें – हेमलता यादव, जयंती टुकेश्वरी साहू, तामेश्वरी साहू – ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार वे कठिन परिस्थितियों में भी समुदाय की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में निरंतर सक्रिय रहती हैं।

समारोह में एलडब्ल्यूडी सभापति अश्वनी निषाद, महिला एवं बाल विकास विभाग की अलका किरण साव, राजस्व विभाग की विनीता कोठारी, स्वास्थ्य विभाग के शंकरदेव, पार्षद मिकी गुप्ता, जयंती टुकेश्वरी साहू, डागेश्वरी साहू, हरीश साहू, राजा पवार सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

जिन मितानिन बहनों का सम्मान किया गया उनमें प्रमुख रूप से—
धनेश्वरी साहू, तोमिन साहू, अश्वनी खरे, राजकुमारी निषाद, गायत्री निषाद, अमृता लाहोरिया, भुनेश्वरी निषाद, द्रौपदी निषाद, खिलेश्वरी साहू तथा वेदमाती पुजारी शामिल हैं।

कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ और सभी मितानिन दीदियों को सम्मान एवं शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।





Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !