समाजसेवियों ने आगे बढ़ाया मदद का हाथ.. असहाय परिवार को दिया आर्थिक एवं राशन सहयोग
उत्तम साहू
नगरी। वार्ड क्रमांक 06 नगरी की निवासी श्रीमति पीलेश बाई यादव (उम्र 40 वर्ष) का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन के बाद परिवार आर्थिक रूप से कठिन परिस्थिति में है। इस दुखद घड़ी में समाजसेवियों ने मानवीय पहल करते हुए परिवार को सहयोग प्रदान किया।
समाजसेवी श्री सन्नी छाजेड़, खेमराज साहू, सत्यम भट, और तीरथराज ने मिलकर गरीब एवं निर्धन परिवार को राशन सामग्री के साथ आर्थिक सहयोग प्रदान किया। समाजसेवियों ने बताया कि आगे भी परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।
समाजसेवियों के इस कार्य से क्षेत्र में मानवता और सहयोग की भावना को बल मिला है। स्थानीय लोगों ने उनके इस सेवा कार्य की सराहना की है। 🙏

