जिले के अंतिम छोर पर बसे बोरई पहुंचे कलेक्टर मिश्रा
जनप्रतिनिधियों के साथ की विकास पर चर्चा, समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
उत्तम साहू
धमतरी, 04 नवम्बर 2025। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा 3 नवम्बर को जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम बोरई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास संबंधी मुद्दों और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की।
कलेक्टर मिश्रा ने क्षेत्र में विद्युत, स्वास्थ्य और बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति की जांच करते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य अमला मुख्यालय में ही निवास करे, अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बोरई सिविल अस्पताल में एक 108 वाहन उपलब्ध कराने की बात कही।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में सहकारी समिति व बैंक न होने के कारण कियोस्क के माध्यम से लेनदेन किया जाता है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन इस दिशा में जल्द समाधान की दिशा में कार्य करेगा।
विद्युत समस्या पर चर्चा के दौरान कलेक्टर मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि जनवरी माह तक नया सब स्टेशन शुरू हो जाएगा, जिससे बिजली की समस्या का स्थायी समाधान होगा। साथ ही उन्होंने बोरई से सिहावा मार्ग पर बीटी रोड और पैचवर्क शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने छात्रावास भवन का निरीक्षण कर सीएएफ भवन में हॉस्टल व स्कूल संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवास निर्माण हेतु रेत ले जा रहे वाहनों पर अनावश्यक कार्यवाही न की जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जनपद सदस्य सोनराज वट्टी, सरपंच माखन सलाम, उप सरपंच छबिलाल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


