लूट की वारदात का धमतरी पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
मोटरसाइकिल, मोबाइल व बैग सहित लूटा गया सामान बरामद
उत्तम साहू
धमतरी/ दिनांक 4 नवंबर 2025 थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाल ही में हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व कॉलेज बैग सहित अन्य सामान जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 31 अक्टूबर को प्रार्थी कमलकिशोर ग्राम बेलर से अपने घर धमतरी लौटते समय नहर नाका के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट का शिकार हुआ था। आरोपियों ने प्रार्थी को लिफ्ट देने के बहाने रोका और गंगामली नहर किनारे झाड़ियों के पास मारपीट कर नगद रुपये, मोबाइल, बैग और मोटरसाइकिल लूट ली थी।
घटना की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों — राहुल बारले पिता गब्बर बारले (21 वर्ष) एवं कमलेश खुटेल उर्फ भुरू पिता महेश्वर खुटेल (20 वर्ष), निवासी जालमपुर सतनामी बस्ती, धमतरी — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया।
आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने हीरो डिलक्स मोटरसाइकिल, कॉलेज बैग और अन्य दस्तावेज बरामद किए। प्रार्थी द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष शिनाख्ती कार्यवाही में भी दोनों आरोपियों की पहचान की गई।
प्रकरण में आरोप सिद्ध पाए जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। एसपी धमतरी के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम ने यह सराहनीय कार्यवाही की।
धमतरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

