नगरी में नशा मुक्ति अभियान के तहत आत्मानंद स्कूल में सेमिनार आयोजित
छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव और सामाजिक जिम्मेदारी पर किया गया जागरूक
उत्तम साहू
नगरी। नशा मुक्त समाज की दिशा में जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को आत्मानंद स्कूल नगरी में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक निशांत साधू के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत एक प्रेरक सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में निशांत साधू ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के जीवन, परिवार और समाज तीनों को प्रभावित करता है। नशे की लत अपराधों की जड़ होती है और यह युवाओं के उज्जवल भविष्य में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
सेमिनार में नशे के कारण बढ़ते अपराध, पारिवारिक विघटन तथा सामाजिक असंतुलन पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने भी इस विषय पर प्रश्न पूछे और नशा मुक्ति का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एसके प्रजापति एवं शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया।


