राजपुर में जर्जर पुलिया बनी दुर्घटना का सबब, ग्रामीणों ने किया नए निर्माण की मांग
उत्तम साहू
नगरी/ विकासखण्ड नगरी के ग्राम पंचायत राजपुर के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क पर स्थित करीब 20 वर्ष पुरानी पुलिया आज किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रही है। ग्रामीणों के अनुसार यह पुलिया अब अति जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है, जिस पर भारी वाहन तो दूर, दोपहिया वाहन से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया लगभग दो दशक पूर्व बनाई गई थी और तब से अब तक इसकी कभी मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं किया गया। समय के साथ पुलिया की दीवारें और किनारे टूटने लगे हैं, जिससे आए दिन राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब पुलिया के ऊपर पानी भर जाने से दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।
स्थानीय नागरिक पूनम प्रजापति ने बताया कि इस मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान और ग्रामीण प्रतिदिन गुजरते हैं, और पुलिया की जर्जर हालत से लगातार भय का माहौल बना रहता है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित लोक निर्माण विभाग (PWD) से मांग की है कि इस जर्जर पुलिया का जल्द से जल्द निरीक्षण कर नया निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पहल नहीं की गई तो कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

