SIR अभियान पर बीजेपी की बड़ी रणनीतिक बैठक 5 नवंबर को CM साय समेत सभी मंत्री, विधायक और सांसद रहेंगे मौजूद

0

 


SIR अभियान पर बीजेपी की बड़ी रणनीतिक बैठक 5 नवंबर को CM साय समेत सभी मंत्री, विधायक और सांसद रहेंगे मौजूद



रायपुर/ मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (SIR) को लेकर प्रदेश की सियासत अब गरमाने लगी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने आज राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी शिवप्रकाश विशेष रूप से शामिल होंगे।


बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक सिर्फ चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया को समझने के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस के “भ्रम फैलाने वाले अभियान” का जवाब देने की रणनीति तय करने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।


भाजपा प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कंडेय ने कहा कि कांग्रेस SIR को लेकर जनता के बीच गलत जानकारी फैला रही है। पार्टी का उद्देश्य जनता को सही तथ्य बताना और मतदाता सूची के सत्यापन कार्य में सहयोग देना है। उन्होंने बताया कि देश के एक दर्जन राज्यों में यह प्रक्रिया चल रही है, और भाजपा संगठन स्तर पर हर जगह कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रहा है।


शिवप्रकाश आज सुबह दिल्ली से रायपुर पहुंचकर सीएम साय सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक लेंगे। इसमें SIR के कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।


राजनीतिक हलकों में इस बैठक को आगामी चुनावों से पहले भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क अभियान की दिशा तय करने वाली बैठक माना जा रहा है।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !