चार हाथी गिरे कुएं में, रेस्क्यू अभियान जारी — वन विभाग की टीम मौके पर
बलौदाबाजार/ जिले के बारनवापारा वन्य जीव अभयारण्य के हरदी गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चार हाथियों का दल अचानक एक गहरे कुएं में जा गिरा। इनमें तीन वयस्क हाथी और एक शावक शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।
सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम, पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने सबसे पहले भीड़ को नियंत्रित किया ताकि रेस्क्यू कार्य में बाधा न आए। मौके पर जेसीबी मशीन, क्रेन और रस्सियों की मदद से हाथियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। विशेषज्ञ पशु चिकित्सक भी मौके पर मौजूद हैं ताकि किसी हाथी को चोट लगने या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल उपचार दिया जा सके।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में हाथियों का यह झुंड बारनवापारा जंगल से भटककर मानव बस्तियों की ओर आया था। बीते कुछ दिनों से यह दल आसपास के गांवों में देखा जा रहा था। संभावना जताई जा रही है कि पानी की तलाश में यह समूह हरदी गांव के पास पहुंचा और अंधेरे में खुले कुएं में गिर गया।
घटना के बाद विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों के नजदीक जाने की कोशिश न करें और वन विभाग को तुरंत सूचना दें। आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को जंगलों या सुनसान इलाकों की ओर अकेले न जाने की सलाह दी गई है।
वन विभाग की रेस्क्यू टीम लगातार कोशिश कर रही है कि चारों हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। अधिकारीयों का कहना है कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी हाथी सुरक्षित न हों।

