सामुदायिक पुलिसिंग की मिसाल : धमतरी पुलिस ने बोराई क्षेत्र में आयोजित किया दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता, ग्रामीण युवाओं में उमंग और जोश का संचार

0

 


🚨 सामुदायिक पुलिसिंग की मिसाल : धमतरी पुलिस ने बोराई क्षेत्र में आयोजित किया दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता, ग्रामीण युवाओं में उमंग और जोश का संचार


           उत्तम साहू धमतरी, 03 नवम्बर 2025

सामुदायिक पुलिसिंग और सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत धमतरी पुलिस द्वारा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम खालसा बुडरा (थाना बोराई) में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न सिर्फ ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति उत्साह जगाया, बल्कि पुलिस-जन सहयोग की भावना को भी सशक्त बनाया।


🔹 15 ग्रामों की टीमों ने लिया हिस्सा


02 से 03 नवम्बर तक चले इस आयोजन में कुल 15 टीमों (12 पुरुष एवं 3 महिला) ने भाग लिया। खेल के माध्यम से ग्रामीणों में अनुशासन, टीम भावना और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करने का मुख्य उद्देश्य रहा।

खिलाड़ियों को टी-शर्ट, मेडल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, जिससे उनमें उत्साह और गर्व की भावना झलकी।


🏆 प्रतियोगिता परिणाम


पुरुष वर्ग:🥇 विजेता टीम – ग्राम मरियामारी🥈 उपविजेता टीम ग्राम बोराई

महिला वर्ग:🥇 विजेता टीम – ग्राम बुडरा खालसा🥈 उपविजेता टीम ग्राम कारीपानी

विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार और आकर्षक शील्ड प्रदान की गई।


🔹 समापन समारोह में शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति


समापन अवसर पर जिले के शीर्ष अधिकारी कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार तथा वनमंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह पहला अवसर रहा जब जिला कलेक्टर, एसपी और डीएफओ एक साथ सुदूर ग्राम बुडरा पहुंचे, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याएँ सीधे शीर्ष अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर मिला।


अधिकारियों के संदेश


एसपी श्री सूरज सिंह परिहार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा “नक्सलवाद से दूरी बनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें, खेल और सेवा के माध्यम से बेहतर भविष्य का निर्माण करें। फिट खिलाड़ी पुलिस या अग्नि वीर भर्ती का लक्ष्य बनाएं।”


वहीं कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने युवाओं को क्रिकेट किट भेंट कर उत्साहवर्धन किया और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।


🔹 पुलिस-जन सहयोग की प्रेरणादायक पहल


कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पांडेय, एसडीओपी नगरी श्री विपिन रंगारी, थाना प्रभारी बोराई निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, एएसआई राकेश मिश्रा, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, युवा वर्ग एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का पूरा वातावरण ऊर्जा, उत्साह और अपनत्व से भरा रहा। यह आयोजन सामुदायिक पुलिसिंग के उस सिद्धांत को साकार करता है, जिसमें “जन सहयोग से जन सुरक्षा” का संकल्प निहित है।

धमतरी पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जन सहयोग से जन सुरक्षा की दिशा में कदम 🏅





Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !