पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार.. अर्जुनी पुलिस की त्वरित कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी/ दिनांक 3 नवंबर 2025- थाना अर्जुनी क्षेत्र के ग्राम ढिमरटीकुर में दीपावली के दिन हुई पैसों की लेनदेन की पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 01 नवम्बर की रात लगभग 10 बजे की है, जब ग्राम ढिमरटीकुर के बजरंग चौक में नरेन्द्र कुमार साहू अपने साथी मोहन गंजीर, हेमनारायण सोनी, पोखन साहू और नोहर साहू के साथ खेती-किसानी की चर्चा कर रहे थे। इस दौरान गांव के ही तिहारु राम यादव पिता स्व. लक्ष्मण यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ढिमरटीकुर नवागांव वहां पहुंचा और दीपावली लक्ष्मी पूजा के दिन पैसों की पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी से विवाद करने लगा।
देखते ही देखते आरोपी ने अपने पास रखे तेज धारदार लोहे के बण्डा से नरेन्द्र साहू के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर उसके दाहिने हाथ की उंगली में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
सूचना पर अर्जुनी पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 296(ख), 109 बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी तिहारु राम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी के घर से घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार बण्डा बरामद किया गया, जिसे गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर सीलबंद किया गया।
अर्जुनी पुलिस एवं एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से जांच की और खून से सनी मिट्टी, रेत-गिट्टी एवं आरोपी के कपड़े जैसे साक्ष्य एकत्र किए।
साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 296(ख), 109 बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
आरोपी का नाम तिहारु राम यादव पिता स्व. लक्ष्मण यादव, उम्र 60 वर्ष, निवासी ढिमरटीकुर नवागांव, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (छत्तीसगढ़)।
👉 अर्जुनी पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्यवाही से आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत का माहौल है।

