विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी..कलेक्टर श्री मिश्रा
अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश, समय-सीमा की बैठक में दिए सख्त संदेश
उत्तम साहू
धमतरी, 04 नवम्बर 2025/ जिले के कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर जिले के विकास में गति लाएं।
बैठक में कलेक्टर ने किसान पंजीयन, प्रधानमंत्री जनमन और प्रधानमंत्री आवास योजना की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि धान खरीदी 15 नवम्बर से प्रारंभ होगी, जिसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों में बारदाना, पेयजल, छाया और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि कोई भी पात्र किसान धान विक्रय से वंचित न रहे।
बैठक में चक्रवात से हुई फसल क्षति और राजाडेरा बांध टूटने से हुई हानि पर भी चर्चा की गई। इस पर जांच समिति गठित कर सात दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने औषधीय पौधों व मखाना की खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए तथा प्रति एकड़ लागत का प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजने कहा। उन्होंने जिन गांवों में उचित मूल्य की दुकानें नहीं हैं, वहां सरकारी भवनों में राशन रखकर सप्ताह में एक दिन वितरण करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।
स्वास्थ्य एवं सामाजिक योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने बुड़रा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने तथा बोरई की एएनएम का 15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सक्षम योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण व लोन उपलब्ध कराने भी कहा।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने आरबीएसके, अपार आईडी एवं स्कूल कम्प्यूटर लैब की प्रगति जानी। मगरलोड में आयोजित एलुमीनाई मीट की सराहना करते हुए अन्य स्कूलों में भी ऐसे आयोजन करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कलेक्टर ने सड़क मरम्मत, पर्यटन क्षेत्र विकास और गवर्नेंस ऑन व्हील अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को चेताया कि वे मुख्यालय से बिना अनुमति बाहर न जाएं।


