राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
शासन की योजनाओं और जिले की विकास गतिविधियों के छायाचित्र कर रहे लोगों को आकर्षित
उत्तम साहू
धमतरी, 04 नवम्बर 2025। जिले के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय रजत राज्योत्सव समारोह के अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग धमतरी द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और जिला प्रशासन की विकास गतिविधियों पर आधारित आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है।
राज्योत्सव के प्रथम दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कुरूद श्री अजय चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों एवं ग्रामीणों ने भी प्रदर्शनी स्थल पहुंचकर जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी की सराहना की।
प्रदर्शनी में “विष्णु की कर्मठता विकास की धुरी – मोदी की गारंटी हुई पूरी”, “सक्षम नेतृत्व से विकास के स्वर्णिम युग की ओर छत्तीसगढ़”, “सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण – नई है छत्तीसगढ़ का गौरव”, “प्रधानमंत्री आवास योजना”, “महतारी वंदन”, “उच्च शिक्षा की राह हुई आसान”, “छत्तीसगढ़ को प्राप्त पुरस्कार”, “छत्तीसगढ़ बन रहा औद्योगिक हब” सहित अनेक विषयों को आकर्षक रूप से प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी में जिले की विकास, औद्योगिक और खेल गतिविधियों को भी समाहित किया गया है, जिसका अवलोकन बड़ी संख्या में नागरिक कर रहे हैं। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा स्टॉल में आगंतुकों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित “छत्तीसगढ़ सुशासन के लिए नवाचार”, “खुशियों का आशियाना” तथा “मासिक जनमन पत्रिका” का नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है।




