भूविस्थापितों ने मांगी न्याय की सुनवाई, फर्जी मूलनिवासी बनकर ठेकेदारी करने वाले पर कार्रवाई की मांग
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा। भूविस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन ने दीपका क्षेत्र में फर्जी मूलनिवासी बनकर ठेकेदारी कार्य करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने इस संबंध में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और महाप्रबंधक एसईसीएल दीपका को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया कि शेख मसीह, जो दर्राखांचा अमगांव, हरदीबाजार या दीपका का निवासी नहीं है, उसने स्वयं को मूलनिवासी बताकर एसईसीएल दीपका खदान में पीईपी एफएस का प्रमाणपत्र बनवाया और ठेकेदारी कार्य प्राप्त कर लिया। आरोप है कि इस फर्जीवाड़े के माध्यम से वह अरबों रुपये का बंदरबांट कर रहा है, जिससे वास्तविक भूविस्थापितों के अधिकारों का हनन हो रहा है।
संतोष पटेल ने कहा कि यह व्यक्ति अपने को कोरबा सांसद का करीबी बताकर प्रबंधन पर दबाव बनाता है और ठेके हासिल करता है। एसोसिएशन ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि असली भूविस्थापितों को उनका हक मिल सके।
ज्ञापन की प्रतियां कलेक्टर, एसपी कोरबा और महाप्रबंधक एसईसीएल दीपका को भी प्रेषित की गई हैं।

