मंदिर में गूंजी सात फेरों की गूंज: दो युवतियों ने रचाई शादी, बोलीं– "प्यार ही सबसे बड़ा धर्म"

0

 मंदिर में गूंजी सात फेरों की गूंज: दो युवतियों ने रचाई शादी,बोलीं "प्यार ही सबसे बड़ा धर्म"

       इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में है



पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में समाज की परंपराओं से अलग हटकर प्रेम और साहस की मिसाल देखने को मिली। यहां दो युवतियों—रिया सरदार और राखी नस्कर—ने मंदिर में एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।

दोनों पेशे से डांसर हैं और करीब दो साल पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मिली थीं। मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। रिया सुंदरबन के मंदरबाजार की रहने वाली हैं, जबकि राखी बकुलतला की निवासी हैं। समाजिक विरोध और दबाव के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार किया और मंदिर में विवाह कर लिया।


जानकारी के अनुसार, रिया के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया, जबकि राखी के परिवार ने बेटी का साथ दिया। अंततः दोस्तों और पड़ोसियों की मदद से स्थानीय मंदिर में विवाह समारोह आयोजित किया गया।

राखी ने बताया कि वह पहली बार रिया से मंदिर में ही मिली थीं और तभी से उनका रिश्ता गहराता गया। उन्होंने कहा, "हमारे लिए प्यार ही सबसे बड़ा रिश्ता है, समाज क्या कहेगा, इसकी चिंता नहीं।" वहीं रिया ने कहा कि बचपन में माता-पिता का साया खोने के बाद राखी उनके जीवन की खुशी बन गई हैं।


इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। लोग इसे “प्रेम की जीत” बताते हुए दोनों को नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !