सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कांग्रेस प्रत्याशी घासीराम मांझी के समर्थन में किया जोरदार प्रचार
नुवापड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिए सिहावा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय एवं कर्मठ विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने आज कांग्रेस के प्रत्याशी श्री घासीराम मांझी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया।
श्रीमती मरकाम ने क्षेत्र के विभिन्न गाँवों, कस्बों और वार्डों में पहुंचकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा
“कांग्रेस पार्टी ही जनभावनाओं की सच्ची प्रतिनिधि है। गरीब, किसान, मजदूर और आम जनता की सेवा ही कांग्रेस का उद्देश्य है। घासीराम मांझी जैसे जनसेवक के नेतृत्व में नुवापड़ा का सर्वांगीण विकास निश्चित रूप से होगा।”
प्रचार अभियान के दौरान ओड़िशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सह प्रभारी श्री भक्त चरण दास से उनकी सौहार्दपूर्ण भेंट भी हुई। दोनों नेताओं ने ओड़िशा-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास और जनसंपर्क को और सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर कसडोल विधायक श्री संदीप साहू भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी जनता से कांग्रेस उम्मीदवार को अधिकाधिक समर्थन देने की अपील की।
श्रीमती मरकाम ने विश्वास व्यक्त किया कि नुवापड़ा की जनता कांग्रेस की जनहितकारी नीतियों से भलीभांति परिचित है और इस उपचुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।


