बंद पड़े वन विद्यालय के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार – वन विभाग के आला अधिकारी कटघरे में.. जानिए पूरा मामला
उत्तम साहू
रायपुर/ छत्तीसगढ़ वन विभाग में एक और बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। वर्ष 2017 से बंद पड़े अंबिकापुर के वन प्रशिक्षण विद्यालय के नाम पर विभाग में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस विद्यालय का अस्तित्व वर्षों पहले समाप्त हो चुका है, फिर भी विभाग के लगभग एक दर्जन वरिष्ठ IFS अधिकारी इसके नाम पर वित्तीय अनियमितता के साथ ही भ्रष्टाचार करने में लिप्त हैं।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा हाल ही में इसी बंद पड़े विद्यालय में एक एसडीओ स्तर के अधिकारी का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया, जिसके बाद मामला खुलाशा हुआ है। जब अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने की कोशिश की, तब पता चला कि जिस कार्यालय में पदस्थ किया गया है, वह अस्तित्व में ही नहीं है। यह स्पष्ट रूप से विभागीय नियमों और शासनादेशों का उल्लंघन है।
सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय रायपुर के कुछ वरिष्ठ अफसरों ने शासन को गुमराह करते हुए फर्जी प्रस्ताव बनाकर यह स्थानांतरण कराया। इस पूरे मामले ने वन विभाग की पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।
जानकारों का कहना है कि इस प्रकरण को राज्य शासन के साथ-साथ केन्द्र सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा, ताकि दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो सके।
यह मामला साबित करता है कि विभाग के भीतर भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं। जहाँ कार्यालय बंद है, लेकिन भ्रष्टाचार अब भी जारी है!

