बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड का खुलासा, दो अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार
धमतरी पुलिस की तकनीकी जांच और अंतरराज्यीय कार्रवाई से मिली बड़ी सफलता
उत्तम साहू
धमतरी. शहर के रायपुर रोड स्थित बरड़िया ज्वेलर्स में हुई गोलीकांड और डकैती प्रयास की गुत्थी धमतरी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो घटना के बाद लगातार राज्य बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तारी धमतरी पुलिस की तकनीकी जांच, CCTV विश्लेषण और गोवा, नागपुर व रायगढ़ तक चली खोज की बदौलत संभव हुई है।
घटना का विवरण
घटना 13 मई 2025 की रात लगभग 8:30 बजे की है। दो नकाबपोश युवक बरड़िया ज्वेलर्स में घुसे और शटर बंद कर संचालक भंवरलाल बरड़िया को पिस्टल दिखाकर लूट का प्रयास किया। तभी आवाज सुनकर संचालक की पुत्री दुकान में पहुँची, जिस पर आरोपियों ने पिस्टल से फायर कर उन्हें घायल कर दिया और शटर खोलकर फरार हो गए।
मामला गंभीर होने पर सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 123/25 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बनाई विशेष टीम
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार स्वयं मौके पर पहुंचे और एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए। शुरुआती खोज में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, परंतु बाद में मामले की पुनः समीक्षा करते हुए विस्तृत तकनीकी जांच शुरू की गई।
सैकड़ों CCTV फुटेज की जांच
पुलिस टीमों ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों,मुख्य मार्गों,सरहदी जिलों में लगे सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले। संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो और क्लिप्स विभिन्न माध्यमों में प्रसारित किए गए। तकनीकी विश्लेषण से आरोपियों के मूवमेंट और संभावित लोकेशन की पहचान हुई।
गोवा से रायगढ़ तक चला पुलिस का पीछा
तकनीकी इनपुट मिलने पर पुलिस की अलग-अलग टीमें,गोवा (महाराष्ट्र),नागपुर (महाराष्ट्र),रायगढ़ (छत्तीसगढ़) भेजी गईं।
आरोपी लगातार जगह बदलते रहे, मोबाइल बंद करते रहे और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे।
दो आरोपियों की गिरफ्तारी
पहला आरोपी — कुंअर सिंह भदोरिया (31 वर्ष)
इंगुरी, जिला भिंड (म.प्र.) का निवासी।
मुखबिर सूचना पर गोवा से भागने के प्रयास में उसे नागपुर से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।
दूसरा आरोपी — अमरपाल सिंह (30 वर्ष)
निवासी मसूरी लहर, जिला भिंड (म.प्र.)।
दूसरी टीम ने उसे रायगढ़ से पकड़ा। उसने भी तीनों के शामिल होने की पुष्टि की।
दोनों आरोपी ट्रक ड्राइवर के रूप में फ्लाई ऐश लेकर धमतरी आते-जाते थे। आवाजाही के दौरान उन्होंने ज्वेलर्स दुकान की रेकी की और योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
बरामद सामग्री,01 एयर पिस्टल,एयर पिस्टल के छर्रे
धमतरी पुलिस की सतत निगरानी, तकनीकी दक्षता और अंतरराज्यीय टीमवर्क के कारण यह महत्वपूर्ण प्रकरण सुलझ सका।
ज्वेलर्स के संचालक भंवरलाल बरड़िया ने पुलिस अधीक्षक सहित पूरी धमतरी पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।

