धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था से किसानों में संतोष

0


धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था से किसानों में संतोष

अब तक 4 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी, 102 करोड़ रुपये का भुगतान



उत्तम साहू 

धमतरी, 24 नवम्बर 2025। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य सुचारू और पारदर्शी तरीके से जारी है। 15 नवंबर से प्रारंभ हुई खरीदी प्रक्रिया में जिले के सभी 100 धान उपार्जन केंद्र सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। जिला खाद्य अधिकारी बी. के. कोर्राम ने बताया कि अब तक 4,31,934.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसका मूल्य 102.52 करोड़ रुपये है। खरीदी की यह तेज रफ्तार प्रशासनिक दक्षता और डिजिटल व्यवस्था का परिणाम बताई जा रही है।

टोकन प्रणाली से पारदर्शिता और भीड़ नियंत्रण में सफलता

किसानों की सुविधा के लिए लागू की गई टोकन प्रणाली प्रभावी साबित हो रही है। 25 नवंबर के लिए 2,709 किसानों को टोकन जारी कर दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत 98,540.67 क्विंटल धान की खरीदी निर्धारित है। शनिवार और रविवार की छुट्टियों के बावजूद प्रशासन ने पूर्व तैयारियों के चलते व्यवस्था को निर्बाध बनाए रखा है।

कलेक्टर कर रहे नियमित निरीक्षण

कलेक्टर अविनाश मिश्रा स्वयं धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर पूरी व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को तौल प्रक्रिया, गुणवत्ता परीक्षण, बारदाना उपलब्धता, परिवहन एवं ऑनलाइन पंजीयन कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि किसान हित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और खरीदी में किसी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं होगी।

1.22 लाख किसानों का पंजीयन

जिले में धान उपार्जन हेतु 74 समितियों के 100 केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। यहां 1,22,800 किसानों के 1,14,173.78 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन किया गया है।

किसानों के लिए व्यापक सुविधाएं

प्रशासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों में,कतारबद्ध व्यवस्था,पीने के पानी और छाया,भीड़ प्रबंधन,समय पर टोकन वितरण,सुरक्षित और त्वरित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली,जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था से किसानों को धनराशि समय पर प्राप्त हो रही है।

प्रशासन ने की अपील

किसानों से अपील की गई है कि वे अपने निर्धारित तिथि एवं समय पर ही उपार्जन केंद्र पहुंचे, ताकि खरीदी प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से निरंतर जारी रह सके।

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी की अब तक की प्रगति धमतरी जिले के सुचारू प्रशासन और किसान-हितैषी नीतियों का उदाहरण बनकर सामने आई है।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !