🌸 नगरी में अधिवक्ताओं ने किया शत्रुघ्न सिंह साहू का फूल–मालाओं से भव्य स्वागत 🌸
उत्तम साहू
नगरी। छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार जीत दर्ज करने के बाद वरिष्ठ एवं लोकप्रिय अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह साहू शुक्रवार 27 नवम्बर को नगरी पहुँचे। उनके आगमन पर व्यवहार न्यायालय परिसर सच्चे उत्सव स्थल में बदल गया फूल, माला, तिलक और गुलाल से अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत कर विजय का रस्मों रिवाज़ों के साथ जश्न मनाया।
इस दौरान अध्यक्ष मनोज ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता कुशालचंद जैन, यशवंत साहू, गेवेंद्र पटेल, सतवंत महिलांग सुरेश प्रजापति, तुलसीराम साहू, सुरेश साहू, जागेश सोलंकी, मोहित शांडिल्य, दिलीप शर्मा,राजेंद्र मिश्रा, अभिषेक जैन,खेमराज देवांगन, प्रमोद साहू, मुकेश सेमरे,मारुत गंजीर, पुष्पेंद्र साहू,सहित समस्त अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। नगरी के अधिवक्ताओं ने स्वागत समारोह में जिस उत्साह का परिचय दिया, वह इस विजय की सामूहिक खुशी को दर्शा रहा था।
⭐ “यह जीत हम सबकी” शत्रुघ्न सिंह साहू
अपनी ऐतिहासिक जीत पर आभार व्यक्त करते हुए श्री साहू ने कहा
“यह जीत मेरी नहीं, पूरे अधिवक्ता समाज की जीत है। आपने जो भरोसा जताया है, उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। न्याय व्यवस्था को मजबूत करना और विधिक संवाद को नई दिशा देना मेरी पहली जिम्मेदारी होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि वे युवा अधिवक्ताओं के लिए ‘युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन मंच’ बनाने का प्रस्ताव रखेंगे, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही डिजिटल ट्रेनिंग व लॉ वर्कशॉप,प्रारंभिक वित्तीय सहायता,अधिवक्ता कल्याण कोष में पारदर्शिता,वरिष्ठ अधिवक्ताओं हेतु चिकित्सा सुविधा,डिजिटल लॉ लाइब्रेरी और ई–फाइलिंग सपोर्ट सिस्टम जैसी पहलें उनकी प्राथमिकता में शामिल होंगी।
⭐ “साहू की मेहनत का मिला फल” अध्यक्ष मनोज ठाकुर
अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि शत्रुघ्न सिंह साहू की सादगी, मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। नगरी की पवित्र सप्तऋषि भूमि को अब जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का गौरव मिला है।
समारोह बधाइयों, खुशी, सौहार्द और भविष्य की उम्मीदों के साथ संपन्न हुआ और नगरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सफलता जब अपनों की हो, तो जश्न भी दिल से होता है। 🌼✨

