SIR में लापरवाही और SDM से नशे में बदसलूकी… हेडमास्टर तुरंत निलंबित
जगदलपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में सतर्कता और अनुशासन दोनों की कड़ी परीक्षा चल रही है। इसी बीच राजनगर प्राथमिक शाला के हेडमास्टर स्वतंत्र अवस्थी पर दोहरे आरोपों की गूंज पूरे शिक्षा विभाग में सुनाई दी—और नतीजतन उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
डीईओ बलीराम बघेल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हेडमास्टर अवस्थी ने SIR कार्य में न सिर्फ गंभीर लापरवाही बरती, बल्कि इससे भी बड़ी चूक की जब बकावण्ड के SDM के साथ शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करने की शिकायत सामने आई। अधिकारी से इस तरह की बदसलूकी को सख्त अनुशासनहीनता मानते हुए विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और उन्हें पद से हटा दिया।
अधिकारियों का कहना है कि चुनावी कार्य जैसे संवेदनशील दायित्व में जरा-सी चूक भी स्वीकार्य नहीं, ऐसे में इस तरह का आचरण सीधे-सीधे सेवा नियमों का उल्लंघन है। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगामी जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

