बीजापुर जंगल में बड़ी सफलता : दो महिला समेत तीन इनामी नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

0

 

बीजापुर जंगल में बड़ी सफलता : दो महिला समेत तीन इनामी नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद


जिले के तुमालपाड़ जंगल और पहाड़ी इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली। जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों सहित कुल तीन इनामी माओवादी मारे गए। ढेर किए गए नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर व स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी शामिल है।


पूरा दिन चली मुठभेड़


पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के अनुसार, थाना भेज्जी–चिंतागुफा सीमावर्ती इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर DRG की टीमें सुबह 16 नवंबर को जंगलों में निकली थीं।

सर्चिंग के दौरान छिपे माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद लगभग पूरे दिन रुक-रुककर मुठभेड़ चलती रही, जिसमें DRG जवानों ने तीनों नक्सलियों को ढेर कर दिया।


हथियारों का जखीरा मिला

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों न.303 राइफल BGL लॉन्चर बड़ी संख्या में गोला-बारूद नक्सली सामग्री

बरामद की है, जो इलाके में सक्रिय दस्ता के बड़े नेटवर्क की ओर संकेत करता है।


IG बस्तर का बयान : “माओवाद अंतिम दौर में”

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पट्टलिंगम ने इस कार्रवाई को निर्णायक सफलता बताते हुए कहा कि बस्तर में माओवाद अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है।


उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक Central Committee, DKSZC और PLGA से जुड़े 233 माओवादी मारे जा चुके हैं, जो यह दर्शाता है कि माओवादी संगठन तेजी से कमजोर हो रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटना ही माओवादी कैडरों के लिए अब एकमात्र विकल्प बचा है।


जंगल में सघन सर्चिंग जारी


मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में DRG, बस्तर फाइटर्स, CRPF और अन्य बलों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !