पाली में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी
कोरबा/पाली:- भारत वर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन दिवस को पूरे भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, और इस दिन को यादगार और भव्य बनाते हुए पाली हाई स्कूल में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजन के दौरान सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर आनंद मेला फूड स्टाल का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,खेल कूद प्रतियोगिता आ भी आयोजन रखा गया, इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल सहित सभी अतिथियों ने कक्षा अवलोकन भी किया और फूड स्टाल में बच्चो द्वारा बनाएं गए स्वादिष्ट व्यंजनो का स्वाद भी चखा, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामविलास जायसवाल, पार्षद श्रीमति गीता शुक्ला,पार्षद श्रीमती दीप्ति शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा,विद्यालय प्रमुख मनोज सराफ सहित अभिभावक,स्कूली बच्चे एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

