बाल दिवस पर संकुल स्तरीय FLN मेला..शा.प्रा. शाला तुमड़ीबहार में हुआ भव्य आयोजन
उत्तम साहू
नगरी, 14 नवंबर। राज्य शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बाल दिवस के अवसर पर आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय तुमड़ीबहर में संकुल स्तरीय FLN (Foundational Literacy and Numeracy) मेला का भव्य आयोजन किया गया। संकुल अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा तैयार किए गए टीएलएम (शिक्षण-सहायक सामग्री) का आकर्षक प्रदर्शन किया।
‘करके देखबो, सीख के राहीबो’ की मूल भावना से जुड़े इस मेले में बच्चों ने खेलों, गणितीय प्रयोगों, भाषा की गतिविधियों, पहेलियों, मॉडलों और स्टॉलों के माध्यम से अपने सीखने की क्षमता का प्रदर्शन किया। FLN मेले का उद्देश्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को मजबूत बनाना है, ताकि वे पढ़ने-लिखने और गणितीय अवधारणाओं को सरलता से समझ सकें।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठेंनही सरपंच ज्योति सोम थीं। विशेष अतिथि के रूप में उप सरपंच रूपेश नाग, सभापति दिनेश यादव, वार्ड मेंबर भुनेश्वरी यादव, परमिला ओटी, भुनेश्वरी ओटी, एवं संकुल प्रभारी मोहित कुमार साहू उपस्थित रहे।
संकुल समन्वयक मोहित साहू ने FLN मेले के उद्देश्य, महत्व और संकुल अंतर्गत विद्यालयों में संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने संकुल के स्कूलों में आ रही विभिन्न समस्याओं से अतिथियों को अवगत कराते हुए समाधान के लिए आवश्यक मांगें भी रखीं।
अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
सभापति दिनेश यादव ने अपने संबोधन में मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में जिज्ञासा, आत्मविश्वास और सीखने की सहज प्रवृत्ति को बढ़ाते हैं। उन्होंने FLN मेले एवं बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपनी ओर से विद्यालय को एक अलार्म घड़ी भेंट की। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान समय-पालन में कठिनाइयाँ देखने को मिली थीं, इसलिए विद्यार्थियों और शिक्षकों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु यह घड़ी प्रदान की गई है।
सरपंच ज्योति सोम एवं उपसरपंच रूपेश नाग ने भी बाल दिवस की बधाई देते हुए संकुल के विद्यालयों की समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत द्वारा लगातार शासन-प्रशासन से संपर्क बनाए रखने की बात कही और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
शिक्षक, पालक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित
कार्यक्रम में माध्यमिक शाला ठेंनही के प्रधान पाठक विजय ध्रुव, बेलरबाहरा से सोहनलाल नाग, प्राथमिक शाला तुमड़ीबहर के प्रधान पाठक उमराज सिंह ठाकुर, भुनेश्वर दिवाकर, गाताभरी से झुमुकलाल नायक, अर्जुनी से प्रमोद कुमार देहरी, बेलरबाहरा के गजराज ओटी, दौड़पंडरीपानी के ओमप्रकाश बेतकार, बासीन से कुशल कंवर, एवं संकुल के सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
साथ ही पालक रवि नेताम, डीकेश ध्रुव, शिव नागेश सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन कार्यक्रम के साक्षी बने।
सफल आयोजन पर विद्यालय परिवार ने जताया आभार
FLN मेले के सफल आयोजन और शिक्षकों-पालकों की उपस्थिति दर्ज होने पर प्रधान पाठक उमराज सिंह ठाकुर ने सभी अतिथियों, पालकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विद्यालय को सहयोग मिला है, वह सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में समाज का निरंतर सहयोग मिलता रहेगा।

