सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी में भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई,
विद्यालय में छात्र की आत्महत्या मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग
उत्तम साहू
नगरी, 15 नवंबर। सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी द्वारा आज जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती बड़े सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, विभिन्न प्रभागों के प्रमुखों और बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिकजनों ने बिरसा मुंडा के संघर्ष, आदिवासी अस्मिता की रक्षा तथा उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यालय परिसर में छात्र की आत्महत्या पर न्यायिक जांच की मांग
कार्यक्रम के पश्चात सर्व आदिवासी समाज ने जिलाधीश महोदय के नाम नायब तहसीलदार नगरी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें 11 नवंबर 2025 को एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीही में 12वीं के छात्र हिमांशु नेताम (निवासी – ग्राम भालूचुवा) द्वारा की गई आत्महत्या को गंभीर लापरवाही का परिणाम बताया गया।
समाज ने कहा कि यह घटना विद्यालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं में गंभीर कमी और विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता का स्पष्ट संकेत है। इस मामले की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए।
दोषी पाए जाने पर प्राचार्य, वार्डन तथा संबंधित शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने स्थायी निगरानी समिति गठित की जाए।
एकलव्य विद्यालयों में स्थानीय आदिवासी युवाओं की नियुक्ति को प्राथमिकता दी जाए।
समाज ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं होती है तो सर्व आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया
भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम के अवसर पर समाज ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम भी 7 सूत्रीय मांगों वाला पृथक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। इसमें आदिवासी हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इसके साथ ही उपाध्यक्ष : अरविंद नेताम, हलधर शार्दूल, दलगंजन मरकाम महासचिव : पुरन नेताम सचिव : हेमलाल मरकाम कोषाध्यक्ष : उत्तम नेताम मीडिया प्रभारी : गितेश ध्रुव
महिला प्रभाग अध्यक्ष : शशिकला ध्रुव, गरिमा ध्रुव अन्य पदाधिकारी एवं सामाजिक जन : टिकेश्वर ध्रुव, सुरेंद्र ध्रुव, संतोष गंगेश, रामकुमार मंडावी, आर.एल. देव, संत मरकाम, सजल नाग, सुरेश ध्रुव, माखन ध्रुव, हीरा मरकाम, नरसिंग मरकाम सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान आदिवासी परंपराओं के अनुरूप पूजा-अर्चना की गई तथा बिरसा मुंडा के विचारों पर आधारित मार्गदर्शन समाज के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा दिया गया।

