अपार आईडी एवं विभिन्न शैक्षिक कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
उत्तम साहू
नगरी, 22 नवम्बर 2025। विकासखंड नगरी के सभी संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक आज DMC श्री अनुराग त्रिवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अपार आईडी, यू-डाइस डेटा, MBU, जर्जर भवनों का सत्यापन, नवोदय प्रवेश परीक्षा, NMMSE, बोर्ड परीक्षा की तैयारी तथा OMR शीट जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
DMC द्वारा सभी समन्वयकों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अनाथ बच्चों हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से श्री अनुराग त्रिवेदी, DMC धमतरी श्री कली राम साहू, BEO नगरी,श्रीमती माहेश्वरी ध्रुव, ABEO नगरी श्री प्रकाश साहू, BRC नगरी,प्राचार्य भोथापारा एवं करैहा,श्रीमती कुंती पांडेय, DPMU हारीनी सिन्हा, विनोबा फाउंडेशन,सहित सभी संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

