मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाली वारदात
4 साल के मासूम की हत्या पर मां और सौतेले पिता को आजीवन कारावास
दुर्ग। मानवता को झकझोर देने वाला एक मामला दुर्ग में सामने आया है, जहाँ एक मां ने अपने ही बच्चे की रक्षा करने के बजाय सौतेले पिता के साथ मिलकर उसकी जान ले ली। चार साल के नन्हे जगदीप की मौत के दोषियों— उसकी मां गायत्री और सौतेले पिता मनप्रीत— को अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों पर 1000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। जुर्माना न देने पर उन्हें 8 माह की अतिरिक्त जेल काटनी होगी।
मामला करीब दो साल पहले की घटना है। गायत्री का पहला पति अलग हो चुका था और जगदीप उसी से जन्मा बेटा था। दूसरी शादी के बाद सौतेला पिता मनप्रीत बच्चे से आए दिन मारपीट करता था और गायत्री भी उसकी यातना में शामिल रहती थी।
31 जनवरी 2023 की रात दोनों ने छोटे जगदीप को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अंदरूनी चोटों के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। दोनों आरोपी चुपचाप अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस को मामले की भनक लग गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई खोलकर रख दी—
अत्यधिक मारपीट के कारण हुई दर्दनाक मौत।
पुलिस ने उसी वक्त मां और सौतेले पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लंबी सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने दोनों को उम्रकैद की सजा सुना दी है।

