बरड़िया ज्वैलर्स गोलीकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार तीन राज्यों में पीछा कर धमतरी पुलिस ने दबोचा, घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

0

 

बरड़िया ज्वैलर्स गोलीकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
तीन राज्यों में पीछा कर धमतरी पुलिस ने दबोचा, घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद



उत्तम साहू 

धमतरी, 27 नवंबर 2025। बरड़िया ज्वैलर्स में हुए डकैती के प्रयास और गोलीकांड मामले में धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना का मुख्य फरार आरोपी और मास्टरमाइंड अजय उर्फ गोलू भदौरिया को पुलिस ने मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में लगातार पीछा कर आखिरकार बालाघाट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और एक एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया है।

इससे पहले इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया है।

लगातार ठिकाने बदल रहा था आरोपी

पुलिस के अनुसार घटना के बाद गोलू भदौरिया लगातार अपना ठिकाना बदलते हुए अलग-अलग राज्यों में छिपता रहा। वह अपने मोबाइल भी बार-बार बदल रहा था और मीडिया-सोशल मीडिया के जरिए पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखकर बचने की कोशिश कर रहा था।
एसपी धमतरी के निर्देशन में दो विशेष टीमों को मप्र के भिंड और हरियाणा में भेजा गया था। तकनीकी इनपुट पर हरियाणा में दबिश दी गई, लेकिन आरोपी वहां से निकलकर दिल्ली, फिर भोपाल और ग्वालियर पहुंच गया। टीमों ने लगातार मूवमेंट ट्रैक करते हुए उसका पीछा जारी रखा और अंततः उसे बालाघाट में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया

अपराधों का लंबा इतिहास

26 वर्षीय अजय उर्फ गोलू भदौरिया, निवासी ग्राम देहरा (जिला भिंड, मप्र), एक पेशेवर अपराधी बताया गया है। 2015 से 2024 के बीच उसके विरुद्ध भिंड जिले में कुल 14 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें चोरी, मारपीट, अवैध हथियार, आबकारी एक्ट, घर में घुसकर चोरी, डकैती की तैयारी समेत अन्य संगीन अपराध शामिल हैं। उसके ऊपर मप्र पुलिस ने 3000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी

  • कुंवर सिंह भदौरिया, निवासी इंगुरी, जिला भिंड
  • अमरपाल सिंह, निवासी मसूरी लहर, जिला भिंड
    दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

“दुर्दांत अपराधियों के लिए धमतरी सुरक्षित ठिकाना नहीं” एसपी

एसपी धमतरी श्री परिहार ने टीम की कार्रवाई को सराहते हुए कहा कि सर्राफा संघ और चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जताई गई चिंता को दूर करने में पुलिस सफल रही है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया—
“दुर्दांत अपराधियों का धमतरी पुलिस से बच पाना संभव नहीं, चाहे वे कहीं भी छिपे हों।”

धमतरी पुलिस की इस कार्रवाई को बड़े अपराध के खुलासे और जिले में सुरक्षा की दृढ़ता के रूप में देखा जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !