जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने स्व. संतोष कुमार नेताम को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
उत्तम साहू
नगरी / (कांकेर) धमतरी जिले के PWD विभाग में मुख्य कार्यपालन अभियंता रहे स्व. संतोष कुमार नेताम की स्मृति में आयोजित शांतिभोज कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
15 नवंबर 2025 को हुए उनके आकस्मिक निधन के बाद परिवारजनों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों ने शांतिपूर्वक उन्हें याद किया।
कार्यक्रम में भावुक होते हुए अरुण सार्वा ने कहा—
“प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व संबल प्रदान करें।”
स्व. नेताम मूलतः भुरसीडोंगरी (नगरी, धमतरी) के निवासी थे। अरुण सार्वा के पड़ोसी होने के नाते उनका परिवार उनसे आत्मीय संबंध भी रखता था। यही कारण रहा कि उनके निधन की सूचना ने जिला पंचायत अध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से भी गहराई से दुखी किया।

