जल संरक्षण जागरूकता की दिशा में कदम महत्वपूर्ण कदम
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने वाटरशेड महोत्सव वाहन को दिखाई हरी झंडी
उत्तम साहू
धमतरी, 19 नवम्बर 2025। जल संरक्षण के प्रति जनजागरण का नया अध्याय आज धमतरी से शुरू हुआ, जब केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संयुक्त रूप से वाटरशेड महोत्सव वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन आने वाले दिनों में ग्रामीण अंचलों का भ्रमण कर लोगों को जल संरक्षण की महत्ता समझाने और सहभागिता बढ़ाने का संदेश देगा।
कार्यक्रम के दौरान कृषि यांत्रिकरण मिशन के अंतर्गत आठ किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण — ट्रैक्टर, रिपर, पॉवर टिलर, हैरो और ड्रिप सिस्टम सहित विभिन्न यंत्र प्रदान किए गए। उच्च तकनीकी उपकरण मिलने से किसानों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि और कृषि कार्यों में सुगमता आने की उम्मीद जताई गई।
समारोह में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल सहित सांसद रूपकुमारी चौधरी, सांसद भोजराज नाग, विधायक अजय चन्द्राकर और महापौर रामू रोहरा मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर अभिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

