CGPSC 2024 : छत्तीसगढ़ को मिले नए प्रशासनिक सितारे, देवेश प्रसाद साहू बने अव्वल
टॉप-10 में चमकी दो बेटियों की प्रतिभा
रायपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया, जिसका सैकड़ों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 की बहुप्रतीक्षित मेरिट सूची जारी कर दी है, और इस बार ताज सजा है देवेश प्रसाद साहू के सिर पर।
773 अंकों के साथ देवेश ने न सिर्फ पहला स्थान हासिल किया, बल्कि युवाओं के बीच नई प्रेरणा भी बन गए हैं। उनके पीछे स्वप्निल वर्मा (769.5) और यशवंत कुमार देवांगन (769) ने कड़ी टक्कर देते हुए दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
⭐ टॉप-10 में दमकता युवा जोश — 8 लड़के, 2 लड़कियां
इस साल टॉप-10 में जहां आठ युवकों ने जगह बनाई, वहीं दो होनहार बेटियों ने भी अपनी प्रतिभा का चमकदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों ने दिखा दिया कि मेहनत और लगन में कोई gender gap नहीं होता।
टॉप-10 में शामिल नाम :
देवेश कुमार साहू, स्वप्निल वर्मा, यशवंत देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, शताक्षी पांडेय, अंकुश बनर्जी, सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा।
📄 पूरी रैंकिंग अब ऑनलाइन
साक्षात्कार तक पहुंचे 643 अभ्यर्थियों की रैंक, अंक, श्रेणी और पोस्ट प्रेफरेंस की पूरी जानकारी आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।
🔍 कैसे शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया?
- नवंबर 2024 में आयोग ने 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था।
- इसमें उप कलेक्टर, तहसीलदार सहित 17 विभागों में प्रतिष्ठित पदों पर भर्ती होनी है।
- फरवरी 2024 में प्रारंभिक परीक्षा हुई, और
- 26–29 जून के बीच मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी।
कुल मिलाकर, इस साल की CGPSC परीक्षा ने छत्तीसगढ़ को नए प्रशासनिक अधिकारियों की एक बेहतरीन फौज दी है, जिनसे राज्य के बेहतर भविष्य की उम्मीदें जुड़ी हैं।

