सशक्त एवं समृद्ध लोकतंत्र के निर्माण में SIR की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण : मोनिका देवांगन
उत्तम साहू
धमतरी/ भाजपा गंगरेल मंडल अंतर्गत विभिन्न बूथों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की प्रगति का निरीक्षण ग्राम अछोटा (बूथ क्रमांक 211 एवं 212), मुड़पार (बूथ क्रमांक 231) तथा भोयना (बूथ क्रमांक 233) में किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन ने कहा कि “सशक्त और समृद्ध लोकतंत्र के निर्माण में SIR प्रक्रिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक पात्र हितग्राही का मतदाता सूची में शामिल होना आवश्यक है, ताकि सूची त्रुटिरहित, अद्यतन और विश्वसनीय बन सके। इसी के माध्यम से आने वाले चुनाव में सभी पात्र नागरिक सुचारू रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे।”
उन्होंने आगे बताया कि SIR अभियान मतदाता सूची को सटीक बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जिसमें पात्र मतदाताओं के फॉर्म भरने से लेकर दस्तावेज सत्यापन तक सभी प्रक्रियाएं गंभीरता से की जा रही हैं।
BLO कर्मियों ने जानकारी दी कि उनके बूथों में लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शत-प्रतिशत प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाएगी।
श्रीमती देवांगन ने सभी BLOs को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष गंगरेल श्री ऋषभ देवांगन, विभिन्न बूथों के BLO, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायक कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


